लायंस क्लब ने किया पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम के संयोजक व पीआरओ डा.मनु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आदर्श भारतीय महाविद्यालय आर्य महिला महाविद्यालय रमा चोपड़ा कालेज पठानकोट कालेज आफ एजुकेशन अमन भल्ला कालेज व विभिन्न कॉलेजों के 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 03:42 PM (IST)
लायंस क्लब ने किया पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
लायंस क्लब ने किया पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के इंटर कालेज पेंटिग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष रितेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट की प्रिसिपल प्रोफेसर सुनीता गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन निपुण गोस्वामी रहे अध्यक्ष रितेश महाजन, पीआरओ डॉ मनु शर्मा, महासचिव अभिषेक डोगरा, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, लॉयन एसडी भला, गौरव, राजन गुप्ता ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।

ध्यक्ष रितेश महाजन ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है। कार्यक्रम के संयोजक व पीआरओ डा. मनु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आदर्श भारतीय महाविद्यालय, आर्य महिला महाविद्यालय, रमा चोपड़ा कालेज, पठानकोट कालेज आफ एजुकेशन, अमन भल्ला कालेज व विभिन्न कॉलेजों के 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के तहत विद्यार्थियों को वा लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है तभी हम इन बीमारियों से निजात पा सकते हैं। प्रोजेक्ट चेयरमैन निपुण गोस्वामी ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर बेहतरीन कार्य कर रहा है।

chat bot
आपका साथी