लायंस क्लब ने लगाया प्रदूषण जांच कैंप

विजय पासी एवं सचिव समीर गुप्ता पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि प्रदूषण के कारण हमारा वातावरण दूषित होता जा रहा है। अगर अभी से सभी लोगों द्वारा इसको रोकने के लिए प्रयास नहीं किए गए तो आगामी भविष्य में हम सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:22 PM (IST)
लायंस क्लब ने लगाया प्रदूषण जांच कैंप
लायंस क्लब ने लगाया प्रदूषण जांच कैंप

संवाद सहयोगी, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट ने अध्यक्ष राजीव खोसला की अध्यक्षता में लगाए गए प्रदूषण जांच कैंप में लगभग 35 वाहनों के प्रदूषण की जांच की गई। वहीं चालकों को गाडियों की जांच के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष राजीव खोसला, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी एवं सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि प्रदूषण के कारण हमारा वातावरण दूषित होता जा रहा है। अगर अभी से सभी लोगों द्वारा इसको रोकने के लिए प्रयास नहीं किए गए तो आगामी भविष्य में हम सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस अवसर पर कैशियर हरजीत सिंह, संजीव गुप्ता, एचएस मैनी, अमित पुंज, शरणजीत सिंह, प्रवेश भंडारी, डा. एमएल अत्री, अवतार अबरोल, डा. तरसेम सिंह, बीएम बेदी, कर्नल टीएस ओबराय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी