लायंस क्लब ने मास्क बांट किया लोगों को जागरूक

लायंस क्लब पठानकोट ने अध्यक्ष अशोक बांबा के नेतृत्व में मनवाल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:08 PM (IST)
लायंस क्लब ने मास्क बांट किया लोगों को जागरूक
लायंस क्लब ने मास्क बांट किया लोगों को जागरूक

संवाद सहयोगी, पठानकोट : लायंस क्लब पठानकोट ने अध्यक्ष अशोक बांबा के नेतृत्व में मनवाल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क वितरित किए। अध्यक्ष अशोक बांबा व चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने कहा कि क्लब ने करीब 300 लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि देश में अभी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है इसलिए लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाना चाहिए, बार-बार साबुन से हाथ धोने चाहिए और फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना चाहिए। क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित करके लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर डा. एमएल अत्री, महासचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआर नरेंद्र महाजन, संजीव गुप्ता, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी