किसानों के हक में बिल पास होने पर मंटू ने बांटे लड्डू

विधानसभा में किसानों के हक में तीन बिल पेश किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:03 PM (IST)
किसानों के हक में बिल पास होने पर मंटू ने बांटे लड्डू
किसानों के हक में बिल पास होने पर मंटू ने बांटे लड्डू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर/शाहपुरकंडी : केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में किसानों के हक में तीन बिल पेश किए गए। इन बिलों के पास होने की खुशी में विभिन्न अनाज मंडियों में जाकर किसानों तथा मजदूरों का मुंह मीठा करवाया लड्डू बांटे गए। इस मौके पर हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने कहा कि पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने किसानों के हक में तीन बिल पास करवाए हैं। जिससे अब किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य या उससे ज्यादा मूल्य मिलेगा। वहीं जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर फसल की खरीद करेगा, उसके लिए सजा का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर रघुवीर सिंह, सुरेंद्र पाल, रिकू महाजन, बलबीर सिंह, वरुण कुमार, नरेंद्र ठाकुर, सरपंच अक्षित कोहाल, राकेश कुमार, राजेश शर्मा, साथी रूपलाल, सुभाष शर्मा, समिति मेंबर सुग्रीव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी