प्रभातपेरियां रद करने के बाद राम नवमी का भंडारा भी किया स्थगित

श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउन शिप की एक विशेष बैठक सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाहपुरकंडी टाउनशिप मे हुई जिसमें सभा के चेयरमैन रोशन लाल मित्तल वाइस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा व सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने आनलाईन होकर बैठक मे भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:05 PM (IST)
प्रभातपेरियां रद करने के बाद राम नवमी का भंडारा भी किया स्थगित
प्रभातपेरियां रद करने के बाद राम नवमी का भंडारा भी किया स्थगित

संवाद सहयोगी जुगियाल : श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउन शिप की एक विशेष बैठक सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाहपुरकंडी टाउनशिप मे हुई, जिसमें सभा के चेयरमैन रोशन लाल मित्तल, वाइस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा व सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने आनलाईन होकर बैठक मे भाग लिया। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिदर अरोड़ा ने बताया कि कोविड के चलते व सरकार के दिशा निर्देश अनुसार श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप द्वारा 21 अप्रैल को मनाई जाने वाली राम नवमी पर्व के कार्यक्रम मे भारी फेर बदल किया गया है। 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाली प्रभात फेरियों को सभा पहले ही रद्द कर चुकी है तथा 13 अप्रैल से श्री दुर्गा स्तुति का पाठ भी पूरे पांच गज की दूरी सहित सामाजिक दूरी बनाते हुए चल रहा है। इसी के साथ 20 अप्रैल को रखे जाने वाले समूहिक श्री रामायण पाठ की जगह पर अब एक ही रामायण का पाठ रखा जाएगा, जिसका भोग 21 अप्रैल को करते हुए डाला जाएगा। लंगर के लिए भी सभा द्वारा ठोस फैसला लिया गया है कि 21 अप्रैल को होने वाला लंगर भी स्थगित कर दिया गया है। सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बताया कि राम नवमी पर्व का लंगर किसी ओर दिन श्री राम चरित्र मानस का पाठ रखकर किया जायेगा। सभा के महा सचिव राजेंद्र शर्मा ने सभी क्षेत्र वासियों को सभा की मजबूरी और मौजूदा हालातों को देखते हुए अपने-अपने घरों मे रह राम नवमी पर्व मनाने की अपील की। सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने सभी क्षेत्र वासियों को कोविड के बचाव हेतु मास्क पहन कर, सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज कर प्रभु का आर्शीवाद ग्रहण करने की अपील की। इस मौके सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिदर अरोड़ा, शिव प्रकाश, महावीर शर्मा, कमल, मोहन लाल, सोहन सिंह, सुशील ठाकुर, ओम प्रकाश, रामेश राण, ओपी वर्मा, मेजर सिंह सहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी