सुजानपुर हलके में 'खेलेगा पंजाब, बढ़ेगा पंजाब' स्कीम हुई लांच

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पंजाब के नवनियुक्त चेयरमैन पुनीत पिटा ने अपने गृह निवास स्थान गांव घोह में प्रेस कांफ्रेंस की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:57 PM (IST)
सुजानपुर हलके में 'खेलेगा पंजाब, बढ़ेगा पंजाब' स्कीम हुई लांच
सुजानपुर हलके में 'खेलेगा पंजाब, बढ़ेगा पंजाब' स्कीम हुई लांच

संवाद सहयोगी, मामून: एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पंजाब के नवनियुक्त चेयरमैन पुनीत पिटा ने अपने गृह निवास स्थान गांव घोह में प्रेस कांफ्रेंस की। पिटा ने कहा कि मिशन 2022 खेलेगा पंजाब, बढ़ेगा पंजाब के तहत शुक्रवार से यह स्कीम विधानसभा हलका सुजानपुर में लांच की गई है, जिसमें गांवों के सभी क्लबों या युवाओं को एक वालीबाल किट, फुटबाल किट, क्रिकेट किट, हाकी किट, जूडो किट आदि दी जाएगी। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कैप्टन सरकार ने यह स्कीम लागू की है। हर गांव में जहां युवा जो खेल खेलते होंगे उन्हें वही किट लाकर दी जाएगी। जब युवाओं के रोजगार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में जो पेप्सी प्लांट लगा है वहां पर हमारी विधानसभा सुजानपुर का कोई भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम ओर इंडस्ट्री यहां पर ला रहे हैं, वहां पर हमारी विधानसभा के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इस मौके राजपूत कल्याण बोर्ड के चेयरमैन दविद्र दर्शी, एमसी अमित शर्मा उर्फ नीतू, पूर्व सरपंच उत्तम सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी