समाज सेवा: खत्री सभा ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप, दिव्यांग लोगों को घर से लाकर दी गई डोज और फिर घर छोड़ा

कोरोना महामारी के पूरी तरह खात्में के लिए हर किसी को वैक्सीन लगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शरीर से स्वस्थ लोग तो कैंपों में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं लेकिन अपंग विकलांग एवं नेत्रहीन लोगों के लिए ऐसे कैंपों में जाना मुश्किल हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:00 PM (IST)
समाज सेवा: खत्री सभा ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप, दिव्यांग लोगों को घर से लाकर दी गई डोज और फिर घर छोड़ा
समाज सेवा: खत्री सभा ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप, दिव्यांग लोगों को घर से लाकर दी गई डोज और फिर घर छोड़ा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: खत्री सभा के प्रांगण में अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में एक कैंप आयोजित किया गया। इसमें नेत्रहीन व विकलांग लोगों को उनके घर से लाकर कोविड वैक्सीन लगवा कर उन्हें वापस उनके घर छोड़ा गया। इस कैंप को निरंतर आगे जारी रखने के लिए सभा सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके ड्यूटियां भी सौंपी गई।

अध्यक्ष राजेश पुरी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल एवं जिला चेयरमैन विजय पासी ने कहा कि कोरोना महामारी के पूरी तरह खात्में के लिए हर किसी को वैक्सीन लगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शरीर से स्वस्थ लोग तो कैंपों में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं लेकिन अपंग, विकलांग एवं नेत्रहीन लोगों के लिए ऐसे कैंपों में जाना मुश्किल हो जाता है। उनकी इस समस्या को देखते हुए खत्री सभा द्वारा यह प्रयास शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उन्हें उनके घर से ले जाकर कैंपों में वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें वापस उनके घर छोड़ा जाएगा। इसके लिए वह खत्री सभा के किसी भी सदस्य के साथ संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, जिला चेयरमैन विजय पासी, महासचिव रोमी वडैहरा, सीनियर उपाध्यक्ष आर.के खन्ना, चीफ एडवाइजर अवतार अबरोल, ज्वाइंट कैशियर जगदीश कोहली, प्रोजेक्ट चेयरमैन एनपी धवन, युवा सचिव पुनीत ओहरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी