टीचर अवाड़ मिलने पर सारिका मल्होत्रा को खत्री सभा ने किया सम्मानित

खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:36 PM (IST)
टीचर अवाड़ मिलने पर सारिका मल्होत्रा को खत्री सभा ने किया सम्मानित
टीचर अवाड़ मिलने पर सारिका मल्होत्रा को खत्री सभा ने किया सम्मानित

जागरग संवाददाता, पठानकोट

खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभा की ओर से पीआरओ आशीष मल्होत्रा की पत्नी सारिका मल्होत्रा को फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब की ओर से बैस्ट टीचर का नेशनल अवार्ड मिलने पर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश पुरी ने कहा कि यह सभा और खत्री बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि उनके साथ में जुड़े आशीष मल्होत्रा की पत्नी सारिका मल्होत्रा ने नेशनल स्तर पर यह अवार्ड हासिल करके अपनी बिरादरी और पठानकोट शहर का नाम रोशन किया है तथा वह आशा करते हैं कि सारिका मल्होत्रा आगे भी अपनी इसी प्रकार मेहनत से अपने पठानकोट शहर और खत्री बिरादरी का नाम रोशन करती रहेगी । उन्होंने कहा कि खत्री सभा हमेशा ही खत्री बिरादरी का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित करती है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, जिला चेयरमैन विजय पासी, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, ईमीजेट पास्ट प्रेसिडेंट संजय आनंद, महिला विग अध्यक्ष रीना तुली, पंकज तुली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी