डाक्टर की सलाह : कोरोना के साथ डेंगू को अनदेखा न करें, आसपास रखें साफ-सफाई

हम सभी को इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सर्तक रहना बहुत जरूरी हो गया है। थोड़ी सी लापरवाही हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ही पालन करना हम सबके लिए जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:45 PM (IST)
डाक्टर की सलाह : कोरोना के साथ डेंगू को अनदेखा न करें, आसपास रखें साफ-सफाई
डाक्टर की सलाह : कोरोना के साथ डेंगू को अनदेखा न करें, आसपास रखें साफ-सफाई

संवाद सहयोगी, पठानकोट : हम सभी को इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सर्तक रहना बहुत जरूरी हो गया है। थोड़ी सी लापरवाही हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का ही पालन करना हम सबके लिए जरूरी है। यह शब्द जिला एपिडेमोलोजिस्ट डा. साक्षी ने कहे। उन्होंने कहा कि हमे कोरोना महामारी के साथ साथ दूसरी बीमारियों से भी सचेत रहने की जरूरत है। हालांकि अब कुछ समय से कोरोना की मार ज्यादा लोगों को झेलनी पड़ रही है, लेकिन डेंगू व मलेरिया का सीजन होने के कारण लोगों को साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होगा। जितना हानिकारक कोरोना है उतनी ही खतरनाक डेंगू मलेरिया की बीमारी भी है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी लोगों को मास्क पहनना, हाथों को सैनिटाइज करना, फिजीकल डिस्टेंस बनाकर रखना बहुत जरूरी है। तभी इस जानलेवा बीमारी से हम बच सकते है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण भी करवाना चाहिए और हम सभी को टीकाकरण करवाने प्रति लोगों को अवेयर भी करना चाहिए। खाने में हमें प्रोटीन युक्त वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहिए। फल व हरि सब्जियों का सेवन लगातार करना चाहिए, ताकि हमारी इम्युनिटी पावर स्ट्रांग रहे।

chat bot
आपका साथी