करियाना एसोसिएशन का शिष्टमंडल विधायक से मिला

पठानकोट करियाना एसोसिएशन का शिष्टमंडल अध्यक्ष सरदार कुलदीप ¨सह व चेयरमैन रमेश अरोड़ा के नेतृत्व में पेश आ रही समस्याओं को लेकर विधायक अमित विज से मिला। उन्होंने कहा कि टीम के दुकान पर खड़े होने की वजह से ग्राहकों ने दुकानों पर आना कम दिया है जिसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है। अध्यक्ष सरदार कुलदीप ¨सह ने बताया कि करियाना कारोबारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कारोबार कर रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:37 PM (IST)
करियाना एसोसिएशन का शिष्टमंडल विधायक से मिला
करियाना एसोसिएशन का शिष्टमंडल विधायक से मिला

जागरण संवाददाता, पठानकोट : करियाना एसोसिएशन का शिष्टमंडल अध्यक्ष सरदार कुलदीप ¨सह व चेयरमैन रमेश अरोड़ा के नेतृत्व में पेश आ रही समस्याओं को लेकर विधायक अमित विज से मिला। उन्होंने कहा कि टीम के दुकान पर खड़े होने की वजह से ग्राहकों ने दुकानों पर आना कम दिया है, जिसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है। अध्यक्ष सरदार कुलदीप ¨सह ने बताया कि करियाना कारोबारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कारोबार कर रहे हैं। करियाना कारोबारी अपना मॉल स्वयं तैयार न करके फैक्ट्रियों में बनने वाले मॉल को ही अपनी दुकानों पर बेच रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके फूड सप्लाई के अधिकारी करियाना की दुकानों पर जांच के नाम पर छापेमारी करके दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को करियाना में बिकने वाली सामग्रियों की जांच करनी ही है, तो वह फैक्ट्रियों में जाकर करें, जहां से यह मॉल तैयार होकर आता है। विधायक अमित विज ने आश्वासन दिया कि बिना वजह किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह बहुत जल्द फूड सप्लाई के अधिकारियों से मी¨टग कर उनसे इस मसले पर बात करेंगे ताकि करियाना का कारोबार करने वाले दुकानदारों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चेयरमैन तेजा ¨सह, चीफ पैटर्न सुरिंद्र महाजन, सीनियर उपाध्यक्ष राजेश महाजन, कैशियर प्रदीप अग्रवाल, पीआरओ अरुण गुप्ता, एपीआरओ संदीप महाजन, मदन लाल, रवि कुमार, अनिल कुमार, अमित महाजन, रूप लाल बजाज, कस्तूरी लाल, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार भी थे।

chat bot
आपका साथी