17 अक्टूबर को 11 दिवसीय टूर के लिए जिले से रवाना होगी ज्योतिर्लिग यात्रा, एसी का 18990 व स्लीपर का 11340 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित

एमपीएस राघव ने बताया कि थर्ड एसी का किराया 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:12 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:12 AM (IST)
17 अक्टूबर को 11 दिवसीय टूर के लिए जिले से रवाना होगी ज्योतिर्लिग यात्रा, एसी का 18990 व स्लीपर का 11340 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित
17 अक्टूबर को 11 दिवसीय टूर के लिए जिले से रवाना होगी ज्योतिर्लिग यात्रा, एसी का 18990 व स्लीपर का 11340 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित

जागरण संवाददाता, पठानकोट: आइआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) द्वारा 17 अक्टूबर को पठानकोट से मडगांव तक चलाई जाने वाली ज्योतिर्लिग यात्रा विद गोवा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएस राघव ने बताया कि 17 अक्टूबर को पठानकोट सिटी से चलने वाली ज्योतिर्लिग यात्रा विद गोवा विशेष रेलगाड़ी बटाला, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, उज्जैन, सोमनाथ, सांबरमती व मडगांव तक जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 11 रात 12 दिन के बाद 28 अक्टूबर को वापस पठानकोट पहुंचेगी। 11 दिवसीय यह टूर पैकेज सबसे किफायती एवं समावेशी यात्रा पैकेज में से एक है। यह ट्रेन यात्रा सर्किट के सभी महत्वपूर्ण पयर्टक स्थलों का अवलोकन करवाएगी।

एमपीएस राघव ने बताया कि थर्ड एसी का किराया 18900 और स्लीपर क्लास का 11340 रुपए किराया फिक्स किया गया है। इस पैकेज में टिकट के अलावा रात ठहरने के लिए नान एसी कमरा, सड़क परिवहन, शाकाहारी भोजन, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, यात्रा अनुरक्षक और निजी सुरक्षा व्यवस्था को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अपने साथ निजी इस्तेमाल का सामान और दवाइयां लेनी होंगी। कोविड-19 गाइडलाइंस का रखा जाएगा ध्यान: क्षेत्रीय प्रबंधक

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस ट्रेन में कोविड-19 पर भारत सरकार द्वारा जारी सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए मास्क और अरोग्य सेतु एप अनिवार्य है। बताया कि पैकेज में शामिल उपरोक्त सभी पर्यटन और तीर्थ स्थलों पर भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आइआरसीटीसी टूरिज्म वेबसाइट पर बुकिग करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी