ज्वाइंट कमिशनर ने किया निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण, कहा- कोई लेट पाया गया तो उसे गैर हाजिर माना जाएगा

सुबह नौ बजे ज्वाइंट कमिश्नर अपने कार्यालय से कर्मचारियों की हाजिरी चेक करने का काम शुरू किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने समूह अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अगर बिना छुट्टी पास करवाए अगर कोई लेट पाया जाता है तो उसे गैर हाजिर माना जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:39 PM (IST)
ज्वाइंट कमिशनर ने किया निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण, कहा- कोई लेट पाया गया तो उसे गैर हाजिर माना जाएगा
ज्वाइंट कमिशनर ने किया निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण, कहा- कोई लेट पाया गया तो उसे गैर हाजिर माना जाएगा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: एसडीएम के बाद बुधवार को नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ब्रांचों में स्टाफ हाजिर पाया गया। करीब आधा घंटा तक चले निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर डीसी पठानकोट तथा उच्चाधिकारियों को भेज दी गई।

सुबह नौ बजे ज्वाइंट कमिश्नर अपने कार्यालय से कर्मचारियों की हाजिरी चेक करने का काम शुरू किया। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने समूह अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अगर बिना छुट्टी पास करवाए अगर कोई लेट पाया जाता है तो उसे गैर हाजिर माना जाएगा। इसके अलावा यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी सरकारी काम के मसले को लेकर बाहर जाता है तो कर्मचारी अथवा अधिकारी को अपने सीनियर को लिखित रूप में इसके बारे में जानकारी देनी होगी ताकि निरीक्षण के दौरान उसके खिलाफ कार्रवाई न हो सके।

उधर, ज्वायंट कमिश्नर कम सुपरिटेंडिग इंजीनियर सुरजीत सिंह से इस मसले पर बात की तो उनका कहना था कि सरकार का आदेश है कि कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी सुबह 9 बजे मौजूद होने चाहिए ताकि काम करवाने आए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी के तहत आज निगम कार्यालय की लगभग सभी ब्रांचों का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान स्टाफ डयूटी पर मौजूद पाया गया। उन्होंने कहा कि समय पर आने वाले सभी स्टाफ को भविष्य में समय पर आने के लिए प्रशंसा पत्र भी जारी किए जाएंगे और इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी