शिअद व बसपा का संयुक्त जत्था दिल्ली के लिए रवाना

देश का अन्नदाता पहले ही आर्थिक तंगी का शिकार है क्योंकि बीज के दाम खादों डीजल कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने गेहूं की कीमत पर 40 रुपये एमएसपी बढ़ाकर किसानों के साथ मजाक किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:39 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:39 PM (IST)
शिअद व बसपा का संयुक्त जत्था दिल्ली के लिए रवाना
शिअद व बसपा का संयुक्त जत्था दिल्ली के लिए रवाना

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: शिरोमणि अकाली दल-बसपा का संयुक्त जत्था विधानसभा हलका सुजानपुर के प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बसपा द्वारा संयुक्त रैली दिल्ली में कृषि कानून विरोध के लिए की जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून रद करे। देश का अन्नदाता पहले ही आर्थिक तंगी का शिकार है क्योंकि बीज के दाम, खादों, डीजल, कीटनाशक दवाइयों के दाम बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने गेहूं की कीमत पर 40 रुपये एमएसपी बढ़ाकर किसानों के साथ मजाक किया है। वहीं कांग्रेस सरकार ने पंजाब में कोई विकास कार्य नहीं किया। आगामी चुनाव में शिरोमणि अकाली दल बसपा की सरकार बनेगी।

इस मौके पर हरीश कुमार, हरपाल सिंह, जसप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, शशि कुमार, सानू, किशन, मनोहर लाल, अशोक शर्मा, गगन कुमार सोनू, रवि शर्मा, विनोद कुमार, बोबी, लव कुमार, अजय कुमार, देसराज, गगन कुमार, हरीश लाल, टीनू, विक्रम, लवली सिंह, खजूर सिंह, किशन चंद, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी