रोजगार मेले में 48 विद्यार्थियों को मिले आफर लेटर

इसमें कविकर व कंपीटेंट सेनंरजीज कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारियों ने करीब 150 विद्यार्थियों की इंटरव्यू ली। इसमें करीब 48 विद्यार्थियों को आफर लेटर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:18 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:18 PM (IST)
रोजगार मेले में 48 विद्यार्थियों को मिले आफर लेटर
रोजगार मेले में 48 विद्यार्थियों को मिले आफर लेटर

संवाद सहयोगी, पठानकोट: एसएमडीआरएसडी कालेज में प्रिसिपल जेएस कटोच की देखरेख में जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से रोजगार मेला लगाया गया। इसमें कविकर व कंपीटेंट सेनंरजीज कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारियों ने करीब 150 विद्यार्थियों की इंटरव्यू ली। इसमें करीब 48 विद्यार्थियों को आफर लेटर दिए गए। इस दौरान कालेज के आजीवन प्रधान डा. राजेश्वर सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोजगार व स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रो. बीडी शर्मा, डा. हरपाल सिंह, प्रो. नीरत पांडे भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी