जेडी इलेवन ने केसीसी इलेवन को 37 रन से हराया

एसडी स्कूल की ग्राउंड में 41वें वार्षिक ओपन पंजाब 20-20 क्रिसमस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 11:25 PM (IST)
जेडी इलेवन ने केसीसी इलेवन को 37 रन से हराया
जेडी इलेवन ने केसीसी इलेवन को 37 रन से हराया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पठानकोट ने आजीवन प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व चेयरमैन डॉ. गुरबख्श चौधरी के नेतृत्व में एसडी स्कूल की ग्राउंड में 41वें वार्षिक ओपन पंजाब 20-20 क्रिसमस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर रविवार को आयोजित मैच में मुख्यातिथि के रूप में मेयर अनिल वासुदेवा उपस्थित हुए। उन्होंने रिबन काटकर व खिलाड़ियो से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया।

मेयर अनिल वासुदेवा ने कहा कि इससे युवाओं को खेलने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। आज जिस ढंग से युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं, वह चिता का विषय है। उन्होंने युवाओं को नशा छोड़कर खेलों की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। क्लब ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

केसीसी इलेवन और जेडी इलेवन के मध्य मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेडी-इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीसी इलेवन की टीम 98 रन के स्कोर पर ही आल आऊट हो गई।

जेडी इलेवन के हैरिक ने 14 रन तथा 4 विकेट लेने पर उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष केवल शर्मा, महासचिव समीर शारदा, मनोज अरोड़ा, प्रवीण महाजन, रमेश, राकेश महाजन, निरिद्र वालिया, आरएल सोनी, राजकुमार काका, अजय शर्मा, दीपक वालिया, विजय पासी, बिट्टा, अतुल महाजन, संजू महाजन, शिवा महाजन, रमेश, एमएल मेहता, वरिद्र तलवाड़ा, रमेश तलवार व अन्य भी थे।

chat bot
आपका साथी