जम्मू ने सुजानपुर की टीम को हराया, शुभम रहे मैन ऑफ दी मैच

रूद्राक्ष क्रिकेट कप टूर्नामेंट के सोमवार को दूसरे दिन हुए मैच में जम्मू और सुजानपुर की टीमों के मैच हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:23 AM (IST)
जम्मू ने सुजानपुर की टीम को हराया, शुभम रहे मैन ऑफ दी मैच
जम्मू ने सुजानपुर की टीम को हराया, शुभम रहे मैन ऑफ दी मैच

संवाद सहयोगी, पठानकोट : रूद्राक्ष क्रिकेट कप टूर्नामेंट के सोमवार को दूसरे दिन हुए मैच में जम्मू और सुजानपुर की टीमों में भिड़ंत हुई। अध्यक्ष गगन ठाकुर के नेतृत्व में करवाए जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन एडवोकेट अभिमन्यू कोहाल ने किया। सोमवार को जम्मू और सुजानपुर का मुकाबला रोचक रहा। चंदवां इलेवन जम्मू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जम्मू की शुरूआत सही नहीं रही, पहले 10 ओवरों में टीम ने 5 विकेट खो दिए। फिर बल्लेबाजी करने उतरे शुभम और संजू की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 160 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के समक्ष रखा। शुभम ने 22 गेंदों में 30 रन जबकि संजू ने 15 गेंदों पर 19 रनों का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुजानपुर इलेवन की शुरूआत ही खराब रही। जम्मू के स्पिनर और पेसर गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया, नतीजा यह रहा कि टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 108 रन बना पाई जिसके चलते चंदवां इलेवन जम्मू ने तीसरे मैच पर कब्जा किया। शुभम को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया। क्लब अध्यक्ष गगन ठाकुर और मुख्यातिथि अभिमन्यू ने कहा कि नशे की ओर जाने की बजाए युवा अपनी एनर्जी खेलों को सामाजिक कार्यों में लगाएं। इस मौके पर इस मौके पर मेंटर रिक्की ठाकुर, हेड कैशियर सुधर्म शर्मा, महासचिव संदीप शर्मा, लीगल एडवाइजर तुषार साबी, आर्गेनाइजर पंकज महाजन और अजय कुमार के अलावा, मोहन लाल, नरेश, अभिषेक, अश्वनी, राजकुमार, पीएस चांडल, शालू, विनोद, बब्बू, पारूल, मिट्ठू, साहिल, शैन, बिल्लू, बंटी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी