जागृत मातृशक्ति ने दशहरा व आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया

जागृत मातृ शक्ति जुगियाल खंड ने विजयादशमी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर मोनिका महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:34 PM (IST)
जागृत मातृशक्ति ने दशहरा व आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया
जागृत मातृशक्ति ने दशहरा व आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जागृत मातृ शक्ति जुगियाल खंड ने विजयादशमी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर मोनिका महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एडवोकेट आरती तत्याल मुख्य रूप में उपस्थित हुईं। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना के चलते सामूहिक कार्यक्रम न होकर घर-घर में शस्त्र पूजन कर ध्वज प्रणाम किया गया। देश में बढ़ रही कुरीतियां और भय के माहौल से लोगों को बाहर लाने के लिए हम सबको कृतसंकल्पित होना होगा। विजयादशमी पर हर साल संघ अपने सार्वजनिक क्रियाकलापों को दोहराता है। यह हमारी परंपरा रही है कि हिदू समाज के लिए दशहरा बड़े त्योहारों में से एक है। जिसमें नौ दिन शक्ति की आराधना के बाद दशहरे के दिन शस्त्र पूजन होता है। संघ की स्थापना दिवस परएकजुट होकर हिदू समाज को एक सूत्र में बांधने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर सोनिया, गीतांजलि, पलक श्री,जसविद्र रही, अनु सहित अन्य भी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी