जगतीज सिंह होंगे नए जिला शिक्षा अधिकारी, आज संभालेंगे पदभार

जगजीत सिंह पठानकोट के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 04:16 PM (IST)
जगतीज सिंह होंगे नए जिला शिक्षा अधिकारी, आज संभालेंगे पदभार
जगतीज सिंह होंगे नए जिला शिक्षा अधिकारी, आज संभालेंगे पदभार

राज चौधरी, पठानकोट

जगजीत सिंह पठानकोट के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। वे हाल ही में डीइओ सेकेंडरी बलवीर सिंह के रिटायर्ड होने पर खाली पड़े पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरखाली, रोपड़ में बतौर प्रिंसिपल के पद पर दस सालों से अपनी सेवाएं निभा रहे जगजीत सिंह मंगलवार सुबह 11 बजे पठानकोट पहुंचेंगे। इसके बाद वे अपना विभागीय कार्य शुरू कर देंगे।

नवनियुक्त डीइओ ने पठानकोट में अपनी प्राथमिकता क्वालिटी एजुकेशन पर जोर देना बताया है। खुद सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर इस मुकाम पर पहुंचे जगजीत सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को अच्छी क्वालिटी की शिक्षा मिल सकें ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरा कर अच्छे पदों पर पहुंच कर अपने परिवार जनों के सपने साकार कर सके। लेक्चरार से डीईओ बनने का ऐसा रहा सफर

डीईओ जगजीत सिंह 1985 में एजुकेशन डिपार्टमेंट में बतौर लेक्चरार तैनात हुए थे। उनकी पहली जॉब जिला संगरूर के भट्ठला गाव में लगी थी। इसके बाद वे नाभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सनौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देवीगढ़ घडाव पटियाला में तैनात रहे। साल 2009 में वे लेक्चरार से बतौर प्रिंसिपल पदोन्नत हुए। इसके बाद वह वे दो साल तक नूरपुर बेदी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा पिछले दस सालों से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरखाली, रोपड़ में प्रिंसिपल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। आíथक रूप से कमजोर बच्चों को दी जाएगी तवज्जो : डीईओ

डीईओ सेकेंडरी जगजीत सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आíथक रूप से कमजोर बच्चों पर खास तौर पर ध्यान दिया जाए। वे ऐसे बच्चों का डाटा एकत्र कर अपने स्तर पर भी उनकी आíथक मदद करेंगे। इसके अतिरिक्त सरकारी स्तर पर भी जो सुविधाएं हो सकेगी, वह भी मुहैया करवाई जाएंगी। हजारों पौधे रोपित करने वाले डीईओ जगजीत पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ 25 से अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। इसके साथ ही वर्तमान समय में वह लायंस क्लब रोपड़ के बतौर वाइस प्रधान हैं। जुलाई- 2020 में वह बतौर प्रधान का पदभार संभाल लेंगे। वे करीब 15 साल एनएसएस के बतौर प्रोग्राम अफसर की सेवाएं भी निभा चुके हैं तथा कॉलेज स्तर पर एनसीसी के कैडिट भी रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी