रैली के लिए 29 जुलाई को पटियाला जाएगी इंटेक यूनियन

ज्ञान चंद लूंबा ने कहा कि पंजाब में अफसरशाही का राज चल रहा है। इंटेक यूनियन कांग्रेस सरकार की ही विग है जो काग्रेस के लिए ही दिन रात कार्य करता है। अब इंटेक के किसी भी सदस्य की कोई सुनवाई नही होती जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:05 PM (IST)
रैली के लिए 29 जुलाई को पटियाला जाएगी इंटेक यूनियन
रैली के लिए 29 जुलाई को पटियाला जाएगी इंटेक यूनियन

संवाद सहयोगी, जुगियाल: इंटेक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष ज्ञान चंद लूंबा विशेष रूप में उपस्थित हुए। अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार ने कर्मचारियों को अधूरे स्केल दिए है तथा सरकार कर्मचारियों को डीए की किश्त नहीं दे रही। अपनी आवाज को उठाने के लिए 29 जुलाई को पटियाला मे हो रही रोष रैली में शामिल हो कर कर्मचारी संगठनों को मजबूत करेगा। वहीं ज्ञान चंद लूंबा ने कहा कि पंजाब में अफसरशाही का राज चल रहा है। इंटेक यूनियन कांग्रेस सरकार की ही विग है जो काग्रेस के लिए ही दिन रात कार्य करता है। अब इंटेक के किसी भी सदस्य की कोई सुनवाई नही होती, जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। इस मौके पर प्रवीन चोपड़ा, सोनू लूबा, अरविद कुमार, विक्रम सिंह, तरनजीत कुमार के इलावा लगभग सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी