रक्तदाताओं का डाटा डिजीटल करेगा भारत विकास परिषद

भारत विकास परिषद में विवेकानंद ने प्रधान नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:58 PM (IST)
रक्तदाताओं का डाटा डिजीटल करेगा भारत विकास परिषद
रक्तदाताओं का डाटा डिजीटल करेगा भारत विकास परिषद

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

भारत विकास परिषद में विवेकानंद ने प्रधान नवनीत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर कौंसिल प्रधान अनुराधा बाली, उपप्रधान सुरिदर मन्हास, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुरेश जैन, सुशील शर्मा व ललित महाजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके की गई। अनुराधा बाली ने कहा कि नगर कौंसिल की लाइब्रेरी में परिषद को भवन बनाने के लिए स्थान दिया है, ताकि वहां पर वो समाज में सेवा के कार्य कर सकें।

मुख्य वक्ता सुरेश जैन ने कहा कि परिषद राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शाखाओं के माध्यम से पूरे देश में अपनी सेवाएं दे रही हैं। आज अनीमिया की समस्या 60 प्रतिशत महिलाओं में पाई जाती है , जिससे उनको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पूरे भारत में परिषद ने कैंप लगाकर सभी को लोहे बर्तन एवं गुड़ चना आदि भेंट किया है। भारत में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए परिषद ने आल इंडिया इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस के साथ मिलकर ब्लड डोनेट करने वालों को डाटा डिजीटल करने का बीड़ा उठाया है। संजीव मनी ने कहा कि परिषद पिछले दो सालों में कोविड के दौरान जरुरतमंद लोगों को राशन देना, मास्क एवं सैनिटाइजर बांटना, वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाना एवं लोगों को प्रेरित करना, ब्लड डोनेशन कैंप आदि कर रही है। इस मौके पर पूर्व नगर कौंसिल प्रधान राजकुमार गुप्ता, राष्ट्रीय वित्त सचिव निपुण पार्षद अशोक बावा, लक्ष्मी वर्मा, पुष्पा देवी, अशोक, अजय महाजन, बलवंत शर्मा, रवि महाजन, डा. रघुबीर सिंह, उमा देवी, रजनीश कुमार, अक्षय महाजन, रमनपुरी, विनय महाजन, सतीश शर्मा, अधीर महाजन, पवन महाजन, सुनील सोनी, संदेश भल्ला, राजिदर शर्मा, रवि महाजन, अजयांश महाजन, रवि वर्मा, डा. ललित महाजन, शिव महाजन, राहुल सोनी, अमित महाजन, अश्विनी शर्मा, अजय जसरोटिया, इंजीनियर आरएस जसरोटिया, सुनील जसरोटिया, पुनीत जंडयाल, चंदन महाजन ,पंकज महाजन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी