स्वतंत्रता दिवस के चलते रणजीत सागर बांध की बढाई सुरक्षा

बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप और थड़ा उपरली कालोनी में आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी बैरियरों पर पेस्कों के जवानों की ओर से हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिग की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 03:53 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के चलते रणजीत सागर बांध की बढाई सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस के चलते रणजीत सागर बांध की बढाई सुरक्षा

संवाद सहयोगी, जुगियाल: स्वतंत्रता दिवस के चलते रणजीत सागर बांध परियोजना ने बांध की सुरक्षा को देखते सुरक्षा बढ़ा दी है। बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप और थड़ा उपरली कालोनी में आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी बैरियरों पर पेस्कों के जवानों की ओर से हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिग की जा रही है। परियोजना के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर हेड क्वार्टर नरेश महाजन ने बताया कि बांध सुरक्षा के चलते पर्यटकों के आवागमन पहले ही बंद है। अब 15 अगस्त के चलते इन की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। अतिसंवेदनशील स्थानों पर कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से बांध प्रशासन ने कई ऐसे कदम उठाए है जिस को बताया नहीं जा सकता।

chat bot
आपका साथी