राहत : दुकानें खोलने के समय में बढ़ोतरी, अब शाम सात बजे तक खुलेगा बाजार

कोरोना संक्रमित मामलों में हो रही कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST)
राहत : दुकानें खोलने के समय में बढ़ोतरी, अब शाम सात बजे तक खुलेगा बाजार
राहत : दुकानें खोलने के समय में बढ़ोतरी, अब शाम सात बजे तक खुलेगा बाजार

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना संक्रमित मामलों में हो रही कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीसी पठानकोट संयम अग्रवाल ने बुधवार देर शाम आदेश जारी करके मार्केट खुलने के समय में बढ़ोतरी करते हुए शाम सात बजे तक की अनुमति दी है। इससे पहले कोरोना के चलते दुकानों को शाम छह बजे बंद करने का आदेश था। डीसी पठानकोट द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब सोमवार से शनिवार तक सभी दुकानें सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। रात्रि क‌र्फ्यू जो पहले सात बजे सुबह पांच बजे तक था वह अब रात्रि आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। आगामी आदेशों तक रविवार को लाकडाउन रहेगा, जिसमें केवल जरूरी वस्तुओं वाली दुकानों को ही सुबह सात से शाम सात बजे तक खोला जा सकेगा। अब जिले के होटल, सिनेमा घर जिम व रेस्टोरेंट को भी पचास फीसद क्षमता के साथ खोलने का आदेश हुआ है।

chat bot
आपका साथी