राम भनवाल के क्षेत्र में फार्म स्कूल का शुभारंभ

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ब्लाक पठानकोट मुख्य कृषि अधिकारी डा. हरतरनपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में ग्राम भनवाल में फार्म स्कूल का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:30 PM (IST)
राम भनवाल के क्षेत्र में फार्म स्कूल का शुभारंभ
राम भनवाल के क्षेत्र में फार्म स्कूल का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ब्लाक पठानकोट, मुख्य कृषि अधिकारी डा. हरतरनपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में ग्राम भनवाल में फार्म स्कूल का शुभारंभ किया गया। फार्म स्कूल स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य मक्की की फसल पकने तक किसानों को छह कक्षाएं देकर कम से कम 28 मक्की काश्तकारों को तकनीकी तौर पर मजबूत करना है। इस मौके पर गुरदित सिंह, डा. अमरीक सिंह, सीमा शर्मा, डा. विक्रांत धवन, डा सुखप्रीत सिंह, सुभाष चंद्र, सतपाल सिंह मौजूद रहे। डा. हरतरनपाल सिंह ने किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए फार्म स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। डा. अमरीक सिंह ने मक्की की खेती की जानकारी देते हुए कहा कि खेती के दौरान मक्की की खेती में कुछ दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि डबल डिकैलब किस्म इस रोग के प्रति अधिक संवेदनशील होती है जबकि पीएमएच-13 किस्म इस रोग के प्रति अधिक प्रतिरोधी होती है। खेतों से बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण निचले इलाकों में पानी रुक जाता है, जिससे रोग को बहुत तेजी से फैलाता है और तने को जड़ या दूसरी या तीसरी गांठ से तोड़ देता है।

chat bot
आपका साथी