आरएसडी प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए दो नई मिनी बसें

एसई हेड क्वार्टर नरेश महाजन व अभियंता हेड क्वार्टर लखविदर सिंह ने बताया कि बांध परियोजना को इन बसों की बहुत जरूरत थी। शाहपुरकंडी से डैम साइट को जाने वाला स्टाफ कम है जिस कारण छोटी बस भेजना बेहतर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:11 PM (IST)
आरएसडी प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए दो नई मिनी बसें
आरएसडी प्रशासन ने कर्मचारियों के लिए दो नई मिनी बसें

संवाद सहयोगी, जुगियाल : रणजीत सागर बांध परियोजना के कर्मचारियों को लाने व ले जाने के लिए दो मिनी बसें खरीदी हैं, जिसका जनरल मैनेजर एसके सलूजा ने रिबन काटकर किया। इस दौरान एसई हेड क्वार्टर नरेश महाजन व अभियंता हेड क्वार्टर लखविदर सिंह ने बताया कि बांध परियोजना को इन बसों की बहुत जरूरत थी। शाहपुरकंडी से डैम साइट को जाने वाला स्टाफ कम है, जिस कारण छोटी बस भेजना बेहतर है। साथ ही जब अफसर व स्टाफ के अधिक लोग चंडीगढ़ कोर्ट केस अथवा अन्य जरूरी बैठक को जाना होता है तो बड़ी बस भेजना बेहतर है। इस मौके पर जीएम सलूजा ने कहा कि बांध परियोजना कार्यरत कर्मचारियों की जरूरत के अनुसार जो भी जायज मांग होगी उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस मौके पर बांध परियोजना के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हुए।

chat bot
आपका साथी