वीडियो मेंआत्महत्या की बात कहकर रिश्तेदारों को भेजी और सुबह घर से निकल गया व्यापारी, नहर किनारे मिली एक्टिवा, सुसाइ की आशंका

वीडियो में राजिंदर ने अमृतसर के एक व्यापारी और पठानकोट निवासी चार लोगों और एक एएसआइ पर आरोप पैसे के लिए तंग करने के आरोप लगाए हैं। राजिंदर ने बताया कि अमृतसर निवासी कारोबारी का उसके साथ कुछ पैसों का लेनदेन था। वह पुलिस का रौब झाड़ते थे रिवाल्वर दिखाकर धमकिया देते थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:08 PM (IST)
वीडियो मेंआत्महत्या की बात कहकर रिश्तेदारों को भेजी और सुबह घर से निकल गया व्यापारी, नहर किनारे मिली एक्टिवा, सुसाइ की आशंका
वीडियो मेंआत्महत्या की बात कहकर रिश्तेदारों को भेजी और सुबह घर से निकल गया व्यापारी, नहर किनारे मिली एक्टिवा, सुसाइ की आशंका

संवाद सहयोगी, पठानकोट: वीडियो में आत्महत्या की बात कहकर एक व्यापारी लापता हो गया और फिर उसकी स्कूटी धीरा पुल पर माधोपुर ब्यास लिंक नहर किनारे मिली। शाम तक व्यपारी की वीडियो वायरल भी हो गई।

जानकारी मुताबिक इंदिरा कालोनी निवासी व्यापारी राजिंदर ने रविवार को अपनी सरना स्थित दुकान में बनाई वीडियो में कहा कि कुछ लोगों और एक पुलिस अधिकारी उसे पैसे के लेनदेन को लेकर तंग कर रहे हैं। सोमवार सुबह चार बजे उसने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को वीडियो भेजी और घर से निकल गया। ढूंढने पर उसकी एक्टिवा एमबी लिंक नहर के किनारे धीरा पुल पर मिली। एक्टिवा की डिग्गी में ही उनका मोबाइल भी मिला है। मामले की थाना दो की पुलिस की कर रही है।

राजिंदर की बेटी खुशी ने बताया कि उसके पिता सोमवार सुबह घर से यह कहकर निकले थे कि दुकान पर माल उतरवाने जा रहे हैं। जब वे वापस नहीं लौटे तो उनको ढूंढना शुरू किया। उनकी स्कूटी धीरा में नहर किनारे मिली है। परिवार ने आरोप लगाया कि नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। कई बार प्रशासन से पानी बंद करवाने की माग कर चुके हैं पर पानी बंद नहीं किया जा रहा है।

वीडियो में कहा- पुलिस कुछ लोगों के साथ मिलकर तंग कर रही

अपनी बनाई वीडियो में राजिंदर ने अमृतसर के एक व्यापारी और पठानकोट निवासी चार लोगों और एक एएसआइ पर आरोप पैसे के लिए तंग करने के आरोप लगाए हैं। राजिंदर ने बताया कि अमृतसर निवासी कारोबारी का उसके साथ कुछ पैसों का लेनदेन था। वह पुलिस का रौब झाड़ते थे, रिवाल्वर दिखाकर धमकिया देते थे। इसके अलावा राजिंदर ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकिया दी। वहीं, राजिंदर ने कहा कि पुलिस उक्त लोगों के साथ मिलकर उसे तंग कर रही है। राजिंदर ने वीडियो में कहा कि उक्त लोगों के हाथों मरने से अच्छा है कि वह आत्महत्या कर ले। वहीं, राजिंदर ने उन लोगों के नाम भी लिए जिनसे उसने पैसे लेने हैं। नहर का पानी बंद करने के लिए विभाग से चल रही बात : थाना प्रभारी

थाना दो के प्रभारी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राजिंदर ने नहर में छलाग लगाई है। हालाकि, उसकी स्कूटी और मोबाइल नहर किनारे मिले हैं। मामले की जाच की जा रही है। नहर का पानी बंद करवाने के लिए संबंधित विभाग से बात चल रही है। जाच के बाद ही अगामी कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी