रोडवेज को पीआरटीसी में नहीं होने देंगे मर्ज

पंजाब रोडवेज में काम करने वाली विभिन्न यूनियनों पर आधारित सांझी एक्शन कमेटी के बैनर तले मंगलवार को डिपो परिसर में बैठक आयोजित की गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:58 PM (IST)
रोडवेज को पीआरटीसी में नहीं होने देंगे मर्ज
रोडवेज को पीआरटीसी में नहीं होने देंगे मर्ज

जागरण संवाददाता, पठानकोट

पंजाब रोडवेज में काम करने वाली विभिन्न यूनियनों पर आधारित सांझी एक्शन कमेटी के बैनर तले मंगलवार को डिपो परिसर में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार तथा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा पंजाब रोडवेज को पीआरटीसी में विलय करने का प्लान तैयार कर रही है। लेकिन, रोडवेज कर्मचारी इसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे। कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण ही विभाग घाटे में चल रहा है जिसे देखते हुए रोडवेज को पीआरपीसी में मर्ज करने की बात चलाकर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है।

16 को परिवहन मंत्री के खिलाफ करेंगे रोष प्रदर्शन

वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा अगर इन मांगों की तरफ ध्यान ना दिया गया तो 16 जनवरी को ट्रांसपोर्ट मंत्री के इलाके में सभी जत्थे बंदियों द्वारा रोष प्रदर्शन मार्च किया जाएगा। इस अवसर पर एटक से इकबाल सिंह, कुलदीप सिंह,जसपाल, दविदर कुमार, इंटक से रमेश कुमार, गगनदीप सिंह, प्रदीप कुमार, पनबस से सुखविदर सिंह, बलबीर सिंह, कमल, राजकुमार, जोगिदर पाल, गुरमीत सिंह तथा कंडक्टर यूनियन से लखविदर सिंह और संदीप कुमार उपस्थित थे। क्या हैं मांगे

-कर्जा मुक्त पन बसों को रोडवेज में शामिल किया जाए।

-टाइम टेबल एकरूपता से शिफ्ट वाइज संशोधन करके दोबारा टाइम टेबल बनाए जाएं।

-नाजायज आपरेशन तुरंत बंद किए जाएं।

-नई वाल्वो और आम बसें किलोमीटर स्कीम वाली चलाने की योजना है, उसे तुरंत बंद करके सभी बसें रोडवेज में चलाई जाएं।

chat bot
आपका साथी