बोनस न मिलने पर चक्का जाम करने का एलान

रेलवे प्रशासन को चेताया कि यदि उन्हें बोनस न मिला तो वे चक्का जाम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:49 PM (IST)
बोनस न मिलने पर चक्का जाम करने का एलान
बोनस न मिलने पर चक्का जाम करने का एलान

जागरण संवाददाता, पठानकोट : उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन शाखा पठानकोट ने गेट रैली कर रेलवे प्रशासन को चेताया कि यदि उन्हें बोनस न मिला तो वे चक्का जाम करेंगे। यूनियन के शाखा अध्यक्ष हरजिद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित गेट रैली में सदस्यों ने कहा कि वह बोनस को खैरात के रूप में नहीं मांग रहे। यह रेल कर्मचारियों का हक है, जिसे किसी भी कीमत पर वह लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह बोनस 2019-2020 की कमाई का है। बोनस रेल कर्मियों का अधिकार है। बोनस की मांग पर केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो वह पूरे भारत मे रेल का चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर श्रीनारायण, सुमित खोकर, किरण बाला, अजय कुमार, स्वीडन सरकार, राहुल शर्मा व पंकज मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी