हिमाचल प्रदेश के मरीजों के लिए 50 बेड देगा व्हाइट अस्पताल

द व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल बुंगल में हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:33 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मरीजों के लिए 50 बेड देगा व्हाइट अस्पताल
हिमाचल प्रदेश के मरीजों के लिए 50 बेड देगा व्हाइट अस्पताल

संवाद सहयोगी, मामून : द व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल बुंगल में हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सेजल ने दौरा किया। इस दौरान उनकी ओर से अस्पताल में कोरोना मरीजों को बेड देने की मांग की गई। इस दौरान कालेज के चेयरमैन स्वर्ण सलारिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के साथ लगते द व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में अपने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में 150 बेड देने की मांग की थी, जिसके तहत अस्पताल में 50 बेड देने की मांग मान ली है। वहीं उन्होंने कहा कि अन्य बेड देने की बात अभी चल रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने डेढ़ सौ बेड की मांग कर रहे हैं। मगर अभी बात 50 बेड की ही बात सिरे चढ़ी है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जितने भी हिमाचल सरकार कोरोना के मरीज जहां भेजेगी, उन सभी का इलाज हमारे डाक्टर ही करेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार का कोई भी डाक्टर यहां आकर अपने मरीजों का इलाज नहीं कर सकता।

chat bot
आपका साथी