हिंदू बैंक के खाताधारकों ने तीन घंटे दिया धरना, कहा- दस दिन में हमारे पैसे वापस करो, नहीं भूख हड़ताल करेंगे

पंजाब के पठानकोट के हिदू को-आपरेटिव बैंक के खाताधारकों ने शुक्रवार को बैंक के मुख्यालय के बाहर ढोल बजाकर और बोलियां डालकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:38 PM (IST)
हिंदू बैंक के खाताधारकों ने तीन घंटे दिया धरना, कहा- दस दिन में हमारे पैसे वापस करो, नहीं भूख हड़ताल करेंगे
हिंदू बैंक के खाताधारकों ने तीन घंटे दिया धरना, कहा- दस दिन में हमारे पैसे वापस करो, नहीं भूख हड़ताल करेंगे

जागरण संवाददाता, पठानकोट: पंजाब के पठानकोट के हिदू को-आपरेटिव बैंक के खाताधारकों ने शुक्रवार को बैंक के मुख्यालय के बाहर ढोल बजाकर और बोलियां डालकर प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए राजनीतिक व समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने ने भी संघर्ष समिति का सहयोग किया। खाताधारक सुबह नौ बजे ही डल्हौजी रोड स्थित मुख्यालय के समक्ष बैठ गए और हमारे पैसे वापस करो का नारा लगाते हुए धरने पर डटे रहे। इसके चलते बैंक खुल नहीं पाया और कर्मचारी और अधिकारी धरना खत्म होने का इंतजार करते रहे।

तीन घंटे तक प्रदर्शनकारी ढोल की थाप पर बैंक मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की और चेताया कि यदि दस दिनों तक समस्या का समाधान न हुआ तो वह क्रमानुसार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इस दौरान अगर किसी कोई जानी नुकसान होता है तो उसकी सारी जिम्मेवारी सरकार व बैंक प्रशासन की होगी। दोपहर 12 बजे के बाद प्रदर्शनकारी धरने से हटे, जिसके बाद बैंक में कामकाज शुरू हो पाया। आरबीआइ ने बैंक से निकासी पर लगा रखी है पाबंदी

गौरतलब है कि 80 करोड़ एनपीए होने के बाद आरबीआइ ने बैंक से निकासी पर पाबंदी लगा रखी है। मामले में पूर्व एमडी समेत छह लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज है। हिदू बैंक के खाताधारक 365 दिनों से धरने पर डटे हैं। पहले बैंक के बाहर, फिर वाल्मीकि चौक और अब आरोपियों व डिफाल्टरों के घरों के बाहर धरने किए थे। शुक्रवार को खाताधारकों के साथ राजनीतिक व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ समिति ने बैंक के मुख्यालय के समक्ष धरना देकर अपना विरोध जताया।

सरकार जल्द समस्या का समाधान करे

धरने के दौरान संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रधान विजय शर्मा, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा, विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला, किसान मोर्चा के गुरदियाल सैनी, लाल भट्ठा यूनियन के केवल कृष्ण, शिव कुमार, कामरेड इकबाल सिंह ने कहा कि यह लोगों के खून पसीने की कमाई है जिसे बैंक अदा नहीं कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आरबीआइ द्वारा जारी निर्देशानुसार बैंक ने अपनी 80 फीसद से ज्यादा रिकवरी कर ली है। उसके बावजूद भी बैंक विधिवत रूप से काम नहीं कर रहा। स्थानीय विधायक एवं राज्य सरकार इसमें जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर लोगों की समस्या का समाधान करे। संघर्ष समिति की बैंक प्रशासन को दो टूक चेतावनी

हिदू बैंक कोआप्रेटिव संघर्ष समिति के प्रधान रजत बाली व अक्षय पुंज ने कहा कि आज तो अभी ट्रेलर था। अगर दस दिनों के भीतर बैंक प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान न किया तो वह क्रमानुसार भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इस दौरान यदि किसी को कोई जानी नुकसान होता है तो उसकी सारी जिम्मेवारी बैंक प्रशासन व सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि बैंक ने 80 फीसद से ज्यादा रिकवरी करने के अलावा अतिरिक्त स्टाफ को भी अन्य कोआप्रेटिव बैंकों में मर्ज करने के अलावा बैंक ने अपने खर्च भी कर लिए हैं। इसके बावजूद भी उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। तीन थानों की पुलिस का रहा पहरा

धरने के दौरान किसी किस्म की कोई गड़बड़ी न हो को देखते हुए जिला पुलिस ने तीन थानों की पुलिस की वहां पर तैनाती की हुई थी। थाना एक के प्रभारी प्रमोद कुमार, थाना दो प्रभारी इंस्पेक्टर दविद्र प्रकाश व मामून थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ वहां पर मौजूद थे।

.............

बैंक पर एक नजर

- 90 हजार उपभोक्ता

-12 हजार शेयर होल्डर

-90 साल पुराना बैंक

-240 करोड़ का कारोबार

इन संस्थाओं ने लिया धरने में भाग

भाजपा जिला पठानकोट, कश्यप राजपूत सभा, समाज सेवक राज कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल पठानकोट, पठानकोट व्यापार मंडल, श्री गुरु रविदास सभा पठानकोट, पठानकोट विकास मंच, किसान मोर्चा, सीपीआइ, भट्ठा मजदूर यूनियन और कबीर सभा पठानकोट ने धरने में लिया हिस्सा। ये प्रमुख लोग धरने में हुए शामिल

पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व मेयर अनिल वासुदेव, जिला महासचिव सुरेश शर्मा, एससी विग के जिला अध्यक्ष जोगिद्रशील, मंडल प्रधान ठाकुर शमशेर सिंह,किसान मोर्चा सैल के प्रधान गुरदियाल सैनी, सीपीआई के केवल कृष्ण, भट्ठा मजदूर यूनियन के शिव कुमार, कामरेड इकबाल सिंह, समाज सेवक राज कुमार गुप्ता बिट्टू प्रधान, पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला,हिदू बैंक संघर्ष समिति प्रधान रजत बाली, नरेश रैणा, धर्म पाल पुरी, राजीव राणा सहित संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी