हिंदू बैंक के खाताधारकों की भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी

पार्षद नरिदर काला ने कहा कि इस कोरोना काल व महंगाई मे खाताधारकों को अपने हक हलाल की जमा पूंजी न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सरकार की यह नलायकी आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 04:07 PM (IST)
हिंदू बैंक के खाताधारकों की भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी
हिंदू बैंक के खाताधारकों की भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, पठानकोट: हिदू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारकों द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल बुधवार को ग्याहरवें दिन में प्रवेश कर गई है। हड़ताल में शामिल होने के लिए सेवा भारती के पदाधिकारी विशेष रूप से पधारे। सेवा भारती के अध्यक्ष जगदीश लाल शर्मा, महासचिव मनोहर लाल मेहता, कैशियर अशोक महाजन, प्रेस सचिव शशि पाल सैनी और वाइस डायरेक्टर विनोद डोगरा को पार्षद नरिदर काला ने पुष्प माला पहना कर मंच पर बिठाया। पार्षद नरिदर काला ने कहा कि इस कोरोना काल व महंगाई मे खाताधारकों को अपने हक हलाल की जमा पूंजी न मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सरकार की यह नलायकी आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है। सेवा भारती के महासचिव ने कहा कि उनकी संस्था सदा ही गरीब लोगो की सेवा करती आई है और भी खाताधारकों के हक के लिए संघर्ष कमेटी का साथ देने के लिये भूख हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी संस्था सदा ही संघर्ष कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक के लिये लड़ेंगे। भूख हड़ताल का समापन शेयर होल्डर यूनियन के प्रधान बीडी. शर्मा ने किया। इस मौके नरेश रैना, अश्वनी शर्मा, नीलकमल बाली, धर्म पाल पुरी आदि अनेक खाता धारक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी