कोरोना को हराने में जुटे निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके सिंह, 25 दिन से नहीं ली छुंट्टी

डाक्टर एनके सिंह का कहना है कि 17 मार्च के बाद वह लगातार चौबीस घंटा डयूटी पर मुस्तैद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना को हराने में जुटे निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके सिंह, 25 दिन से नहीं ली छुंट्टी
कोरोना को हराने में जुटे निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके सिंह, 25 दिन से नहीं ली छुंट्टी

विनोद कुमार, पठानकोट

कोरोना जैसी महामारी को केवल फिजिक्ल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता से से ही मात दी जा सकती है। सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर को सैनिटाइज करवाने के काम को निगम की हेल्थ ब्रांच बखूभी निभा रही है। केंद्र सरकार के 17 मार्च को अलर्ट घोषित किए जाने के बाद से ही हेल्थ ब्रांच शहर को स्वच्छ बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

हेल्थ ऑफिसर डॉ. एनके सिंह और स्टाफ सदस्यों ने 18 मार्च से एक भी दिन छुट्टी नहीं की है। स्टाफ के साथ रोजाना कार्यालय से ही सभी कामों की मॉनिटरिग कर रहे हैं। लोगों की ओर से फोन पर जो भी कंप्लेंट दर्ज करवाई जाती है उसे हर हाल में उसी दिन पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास करते है। जरूरत पड़ने पर वह खुद भी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं।

समस्या का समाधान होने के बाद वह उक्त व्यक्ति को फोन करके स्थिति से अवगत भी करवा रहे हैं। डॉ. सिंह का कहना है कि संकट की इस घड़ी में जिसे भी जो जिम्मेवारी मिली है उसे पूरा करके देशहित में अपना योगदान दे ताकि कोरोना जैसी महामारी को देश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। शहर के तंग बाजारों व गलियां में किया जा रहा स्प्रे

डॉ. एनके सिंह ने बताया कि 17 मार्च से ही काम में जुटे हैं। समय-समय पर हलका विधायक अमित विज भी काम को चेक कर रहे हैं। शहर को सैनिटाइज करने के लिए सोल्डर आर्म (हाथ से स्प्रे) करने के काम में 10 कर्मचारी लगाए गए हैं। उक्त कर्मचारियों को दो-दो के ग्रुप में टीम बनाकर भेजा जा रहा है। इन कर्मचारियों को शहर के तंग बाजारों व गलियां में स्प्रे करने के लिए भेजा जाता है। 24 से 48 घंटा तक रहता है स्प्रे का असर

डॉ. एनके सिह के मुताबिक अगले दिन स्प्रे करने का प्लान शाम को काम समाप्त करने के बाद जारी कर दिया जाता है। इसके लिए चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जानू चलोत्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा फायर टेंडर की एक गाड़ी व सैनिटाइज करने वाली मशीन से स्प्रे करवाने के लिए तीन ट्रैक्टर हायर किए गए हैं। स्प्रे का असर 24 से 48 घंटा तक रहता है। इसके अलावा चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रम व सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय कुमार को भी एरिया अलॉट किया गया है। वह सभी टीम के साथ रोजाना शहर को साफ-सुथरा व सैनिटाइज करवाने का काम कर रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर सुबह-शाम आते हैं फोन

डॉ. सिंह ने कहा कि शहर में अब उतनी ज्यादा संख्या में कूड़े के ढेर नजर नहीं आते। डॉ. एनके सिंह का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर लोग सुबह-सायं फोन करके समस्या बताते हैं जिसे वह संबंधित विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाकर समाधान करवाते हैं। जरूरत पड़ने पर वह खुद भी मौके पर जाते हैं।

chat bot
आपका साथी