तीन बेटियों वाले परिवार को हेल्थ मेले में होंगे सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 जनवरी को सिविल अस्पताल में हेल्थ मेला 2018 का आयोजन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 03:14 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 03:14 AM (IST)
तीन बेटियों वाले परिवार को हेल्थ मेले में होंगे सम्मानित
तीन बेटियों वाले परिवार को हेल्थ मेले में होंगे सम्मानित

संवाद सहयोगी, पठानकोट : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 जनवरी को सिविल अस्पताल में हेल्थ मेला 2018 का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर विद्या एजुकेशन सोसाइटी, जन कल्याण समिति तथा लायंस क्लब पठानकोट ने बैठक का आयोजन किया। सदस्यों ने हेल्थ मेले में लगाई ड्यूटी को पूरी बखूबी से निभाने के लिए तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। विजय पासी तथा आरके खन्ना ने बताया कि इस हेल्थ मेले में विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से 2007 से लेकर 2017 तक जिन परिवारों के घरों में तीन बेटियों ने जन्म लिया है उन्हें इस कार्यक्रम दौरान विशेष तौर पर नकद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जन कल्याण समिति की ओर से 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए बच्चे के पिता का आधार कार्ड तथा उसका स्वयं तौर पर उपस्थित होना जरूरी है, अगर पिता मौके पर मौजूद न हो तो माता अपने स्वयं के आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकती हैं। इसके साथ ही लायंस क्लब पठानकोट की ओर से इस हेल्थ मेले में हैंडीकैप सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड तथा दो फोटो लानी जरूरी होगी।

chat bot
आपका साथी