चिकन व पॉपकार्न के सैंपल भरे, खुले में सामान बेचने वालों को चेतावनी

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आज डलहौजी रोड पर स्थित एक द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST)
चिकन व पॉपकार्न के सैंपल भरे, खुले में सामान बेचने वालों को चेतावनी
चिकन व पॉपकार्न के सैंपल भरे, खुले में सामान बेचने वालों को चेतावनी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से आज डलहौजी रोड पर स्थित एक दुकान पर छापामारी कर 14 पैकेट एक्सपाइड चिकन तथा पार्टी समोसा के फ्रोजन पैकेट बरामद किए गए। इस सामग्री के विभाग की ओर से दो सैंपल लिए गए तथा इन्हें जांच के लिए खरड़ लैब भेज दिया गया। छापामारी आज दोपहर हुई जिसमें विभाग की ओर से दुकान में रखे खाद्य पदार्थो की जांच की गई। छापामारी के दौरान सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी राजेन्द्र पाल ने दुकान से एक्सपाइड खाद्य सामग्री बरामद किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछेक जगहों पर फ्रोजन चिकन हलकी क्वालिटी का बेचा जा रहा है। इसी शिकायत के आधार पर उनकी टीम की ओर से ये छापेमारी की गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बस स्टैंड पर पहुंची। वहां विभाग की ओर से रेहड़ी चालकों को खुले में सामान बेचने के लिए चेतावनी दी गई तथा साथ ही कहा गया कि वह कोई भी एक्सपायर सामग्री को न बेचें। उनकी ओर से एक रेहड़ी पर बेचे जा रहे पॉपकार्न के सैंपल भी भरे गए।

दस्ताने तथा टोपियां बांटेगा विभाग

इस छापेमारी के दौरान विभाग की ओर से बस स्टैंड स्थित कई रेहड़ी चालकों तथा दुकानदारों को अपनी ओर से दस्ताने तथा टोपियां भी दी गई। साथ ही उन्हें हिदायतें की गई कि वह कोई भी खाद्य सामग्री ग्राहकों को बिना दस्तानों के न दें ताकि कोई भी इंफेक्शन का शिकार न हो। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विभाग की ओर से लगातार दस्ताने तथा टोपियां देने का सिलसिला जारी रहेगा। इसके लिए विभाग की ओर से खुद अपने खर्चे तथा स्थानीय एनजीओ को साथ लेकर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी