हेल्थ टीमों ने मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में किया जागरूक

जिले के अर्बन व सीएचसी नरोट जैमल सिंह सीएचसी बुंगल बधानी व सीएचसी घरोटा में ड्राई-डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:20 PM (IST)
हेल्थ टीमों ने  मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में किया जागरूक
हेल्थ टीमों ने मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले के अर्बन व सीएचसी नरोट जैमल सिंह, सीएचसी बुंगल बधानी व सीएचसी घरोटा में ड्राई-डे मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से मलेरिया व डेंगू के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कूलर, फ्रिज की बैक साइड ट्रे, बर्ड वाटर कप, पानी की टंकियां, ड्रम, टायर, मनी प्लांट की बोतलें और छतों के ऊपर टूटे हुए कबाड़ समान को बारीकी से चेक किया गया। इस दौरान टीमों को कई जगह मच्छरों के लार्वा मिले, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने परिजनों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा लार्वा मिले तो निगम को साथ लेकर चालान भी काटें जाएंगे। उपरोक्त जानकारी जिला महामारी विज्ञानी डा. साक्षी ने दी।

एसएमओ डा. रविकांत ने कहा कि पीएचसी तारागढ़ डा. विकास मन्हास के नेतृत्व में मलेरिया व डेगू के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक कुलविदर सिंह और राजिदर भगत ने कहा कि बुखार के मुख्य लक्षण ठंड लगना, तेज बुखार और सिरदर्द, बुखार कम होने के बाद थकान, कमजोरी और पसीना आना है। इसलिए बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की जांच व इलाज नि:शुल्क है। एसएमओ डा. सुनीता शर्मा ने अपनी टीम के साथ फील्ड में सर्वे किया। उन्होंने अपने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके स्वास्थ्य निरीक्षक सोम नाथ, स्वास्थ्य निरीक्षक राज अमृत सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक गुरमुख सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी