गंदगी के बीच परोसी खाद्य सामग्री, 14 के चालान

दुकानों और रेहड़ियों पर गंदगी के बीच परोसी जा रही खाद्य सामग्री पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम की हेल्थ ब्रांच ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिग की। इस दौरान टीम ने 14 ऐसे रेहड़ी व दुकानदार पाए जो गंदगी के पास ही खाद्य सामग्री बनाकर लोगों को परोस रहे थे। हेल्थ ब्रांच की टीम ने मौके पर ही उक्त दुकानदारों व रेहड़ी चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 07:27 PM (IST)
गंदगी के बीच परोसी खाद्य सामग्री, 14 के चालान
गंदगी के बीच परोसी खाद्य सामग्री, 14 के चालान

जागरण संवाददाता, पठानकोट : दुकानों और रेहड़ियों पर गंदगी के बीच परोसी जा रही खाद्य सामग्री पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम की हेल्थ ब्रांच ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिग की। इस दौरान टीम ने 14 ऐसे रेहड़ी व दुकानदार पाए जो गंदगी के पास ही खाद्य सामग्री बनाकर लोगों को परोस रहे थे। हेल्थ ब्रांच की टीम ने मौके पर ही उक्त दुकानदारों व रेहड़ी चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे। दुकानदारों को 6 मार्च को निगम कमिश्नर के समक्ष अगली कार्रवाई के लिए पेश होने की बात कही है। अगर कोई दुकानदार कमिश्नर के समक्ष पेश नहीं हुआ तो उसे रिमाइंडर भेजा जाएगा, दूसरी बार न आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह ने टीम के साथ रविदास चौक, शहीद भगत सिंह चौक और एमएसपी थिएटर के बाहर लगी रेहड़ियों और जूस की दुकानों पर छापेमारी की, इस दौरान पाया कि दुकानदार और रेहड़ी चालक बिना साफ सफाई के लोगों को खाद्य सामग्री बेच रहे थे, जूस वाली दुकानों और स्टालों के आसपास गंदगी बिखरी थी। दुकानदार और रेहड़ी चालकों के पास फूड लाइसेंस भी नहीं थे जिस पर कार्रवाई करते हुए सीएसआई ने 14 रेहड़ी चालकों के चालान काटे और 6 मार्च को कमिश्नर के समक्ष पेश होने का आदेश दिया। अगर उक्त दुकानदार और रेहड़ी चालक पेश नहीं हुए तो उन पर सीजेएम कोर्ट में केस दायर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेहड़ी और दुकान मालिकों को अपील की गई है कि वह ट्रेड और फूड लाइसेंस बनवाएं।

chat bot
आपका साथी