बावा लाल दयाल मंदिर गोसांईपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु सैकड़ों भक्तजनों ने माथा टेका और पूजा करके आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी धर्माचार्य रमेश शास्त्री की अध्यक्षता में प्रात काल बावा लाल जी के स्वरूप को पंचामृत से स्नान करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:20 PM (IST)
बावा लाल दयाल मंदिर गोसांईपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
बावा लाल दयाल मंदिर गोसांईपुर में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

संवाद सहयोगी, पठानकोट: ध्यानपुर पीठाधीश्वर द्वाराचार्य महंत श्री रामसुंदर दास महाराज जी के आशीर्वाद से स्थापित खानपुर-माधोपुर रोड गोसांईपुर धाम में लाल द्वारा मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु सैकड़ों भक्तजनों ने माथा टेका और पूजा करके आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी धर्माचार्य रमेश शास्त्री की अध्यक्षता में प्रात: काल बावा लाल जी के स्वरूप को पंचामृत से स्नान करवाया गया। उसके बाद श्रृंगार करके मंगल आरती की गई। हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्तजनों ने गुरु चरणों में नतमस्तक होकर गुरु पूजन किया और सतगुरु श्री बावा लाल दयाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके रोहित, बिदु, शांति देवी, रजनी, सुषमा, वंश, मानवी, कंचन, सूरज शर्मा, राधारानी, कपिल, मनोज, जतिन, शुभम, बिमला, मृदुल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी