गुरु बाणी की व्याख्या सुन निहाल हुई संगत

सरबत खालसा पठानकोट द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा ढाकी में चल रही बाणी की व्याख्या ज्ञानी शरणजीत सिंह बटाला वालों ने बहुत ही अच्छे तरीके से की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:17 PM (IST)
गुरु बाणी की व्याख्या सुन निहाल हुई संगत
गुरु बाणी की व्याख्या सुन निहाल हुई संगत

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

सरबत खालसा पठानकोट द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा ढाकी में चल रही बाणी की व्याख्या ज्ञानी शरणजीत सिंह बटाला वालों ने बहुत ही अच्छे तरीके से की। भाई सोहन सिंह के रागी जत्थे ने कीर्तन जरिए संगत को निहाल किया। आई हुई संगत ने कीर्तन का आनंद मानते हुए गुरु साहिबान जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। उपरांत आई हुई संगत में गुरु जी का अटूट लंगर वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद : इस मौके गुरदीप सिंह मीरपुरी, कश्मीर सिंह, गुरदयाल सिंह, प्रधान सुरिद्र कौर पड्डा, डा. बलबीर सिंह, मास्टर चन्नन सिंह, मुख्य प्रवक्ता परमजीत सिंह, सहायक गुरशरन सिंह, जगदीश सिंह, राजविद्र कौर, लवली कौर, कुलवंत सिंह, जत्थे रणजीत कौर, जत्थे गुरजीत सिंह प्रधान, बलजीत सिंह, प्रवीन सिंह, जोगिद्र सिंह, बलबीर कौर, तेजिद्र कौर, दलबीर कौर, वसण सिंह, चैन सिंह, कुलवंत सिंह, जोगिदर सिंह, रणजीत सिंह, बलदेव सिंह, प्रीतम सिंह, सरदूल सिंह प्रधान, सुरिद्र सिंह, जसविद्र कौर, बलविद्र सिंह, जोगिद्र कौर खालसा, शीतल सिंह, सुरजीत कौर, सुखवंत सिंह तुंग, नरिद्र सिंह, लाल मदन सिंह, मनजीत कौर, हरदेव सिंह, परमजीत कौर, समिदर सिंह, शकुंतला कौर, दविद्र सिंह, सुच्चा सिंह, गुरमीत सिंह प्रधान, कमलजीत सिंह, निरमल कौर, सुरिद्र कौर, इकबाल सिंह, भजन सिंह, हरबीर सिंह, सुखबीर कौर, परमजीत कौर, हरनाम सिंह प्रधान, गुरविद्र सिंह, सरबजीत कौर, दर्शन कौर, सुमन कौर, गुरदयाल सिंह कलेर, शरन सिंह, मनजीत कौर, महिद्र सिंह, थोडूराम, सरबजीत कौर, गुरमुख सिंह, सुरिदर कौर, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, सुरिदर सिंह, अमर इकबाल सिंह, सरबजीत कौर, सुरजीत कौर, अमरजीत सिंह, सन्नी सिंह, दविद्र सिंह, परमजीत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी