अवैध खनन से जलस्तर गिरा

रावी दरिया व इसके आसपास के गांवों में जल स्तर नीचे चले जाने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:06 PM (IST)
अवैध खनन से जलस्तर गिरा
अवैध खनन से जलस्तर गिरा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : रावी दरिया व इसके आसपास के गांवों में जल स्तर नीचे चले जाने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे कई गांवों में जल संकट की समस्या पैदा हो गई है। गांव फिरोजपुर कला निवासी प्रेमचंद, काका, सोमराज, जगदीश राज, रमन कुमार, विनोद, रिकू, रिपल कुमार, गुरनाम सिंह आदि ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों में पानी पूरी तरह से बंद है। कुओं में पानी कम होने के चलते जल संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं। उनका कहना है क नहरो में पानी होने से भूमिगत जल स्तर भी ठीक रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से नहर में पानी बंद है, जिस कारण भूमिगत जल स्तर नीचे चला गया है। कुओं में पानी कम होने के चलते हैंडपंप पूरी तरह से पानी नहीं उठा पा रहे हैं। इसके कारण परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि रावी दरिया में अवैध खनन के चलते पहले ही भूमिगत जलस्तर काफी नीचे जा चुका है। छन्नी, अतेपुर, मैरा, बसरूप व सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांवों में भूमिगत जलस्तर कई फुट नीचे चला गया है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो निकट भविष्य में लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने नहरी विभाग से मांग की कि क्षेत्र की नहरों में जल्द पानी छोड़ा जाए। वहीं, प्रशासन से मांग की कि दरिया में अवैध खनन को पूरी तरह से बंद करवाया जाए, ताकि भूमिगत जल स्तर को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनको प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी