ओपन टी-ट्वंटी क्रिसमस कप एक दिसंबर से

ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पठानकोट की ओर से दिसंबर महीने में करवाए जाने वाले टूर्नामेंट से पूर्व कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 11:12 PM (IST)
ओपन टी-ट्वंटी क्रिसमस कप एक दिसंबर से
ओपन टी-ट्वंटी क्रिसमस कप एक दिसंबर से

जागरण संवाददाता, पठानकोट : ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब पठानकोट की ओर से दिसंबर महीने में करवाए जाने वाले टूर्नामेंट से पूर्व कमेटी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। क्लब के आजीवन प्रधान इंद्रजीत गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टूर्नामेंट का प्रोग्राम फाइनल किया गया। क्लब के आजीवन इंद्रजीत गुप्ता ने बताया कि क्लब की ओर से पिछले 40 वर्षों से प्रभू यीशू मसीह की याद में क्रिसमस के उपलक्ष्य में ओपन टी-ट्वंटी क्रिसमस कप का आयोजन किया जाता है। जिसमें पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली से कई नामी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि 1 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चलने वाले टूर्नामेंट का प्राइज इस बार डेढ़ लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है। इसी तरह से उपविजेता टीम को 50 हजार की जगह 75 हजार की इनामी राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक टीमें अपनी एंट्री 20 अक्तूबर से लेकर 15 नवंबर तक करवा लें। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमे हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष विवेक मडिया ने कहा कि क्लब की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उस पर गंभीरता से कार्य करते हुए खेलों को ऊच्च शिखर पर पहुंचाएंगे। इस अवसर पर विजय पासी, मोहन चंचलानी, पारस पुरी, गणेश महाजन, केवल शर्मा, रोशन लाल सोनी, एम.पी गुप्ता, गुरमीत सिंह लाली, सुरिद्र राही, सतपाल, रमन महाजन, अजय बागी, समीर शारदा, जतिद्र जीतू, अभियन कला मंच के प्रधान अमन गुप्ता, मुनीष बहल, अरविद्र सिंह मुन्ना, राजू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी