भगवा चेतना रथ यात्रा का पठानकोट पहुंचने पर भव्य स्वागत, 13 अप्रैल को पटियाला से शुरू हुई थी यात्रा, मोहाली में होगी संपन्न

हिदू मंदिर एक्ट जरूरी क्यों को लेकर 13 अप्रैल को प्रदेश के पटियाला से शुरू हुई भगवा चेतना रथ यात्रा का पठानकोट पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:35 PM (IST)
भगवा चेतना रथ यात्रा का पठानकोट पहुंचने पर भव्य स्वागत, 13 अप्रैल को पटियाला से शुरू हुई थी यात्रा, मोहाली में होगी संपन्न
भगवा चेतना रथ यात्रा का पठानकोट पहुंचने पर भव्य स्वागत, 13 अप्रैल को पटियाला से शुरू हुई थी यात्रा, मोहाली में होगी संपन्न

जागरण संवाददाता, पठानकोट: हिदू मंदिर एक्ट जरूरी क्यों को लेकर 13 अप्रैल को प्रदेश के पटियाला से शुरू हुई भगवा चेतना रथ यात्रा का पठानकोट पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। बाबा मौनी आश्रम में पहुंची यात्रा का शहरवासियों ने पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल के नेतृत्व में स्वागत किया। रथ यात्रा का संचालन कर रहे महंत रविकांत ने बताया कि हिदू धर्म एक्ट क्यों जरूरी को लेकर पटियाला से भगवा चेतना रथ यात्रा शुरू की गई है जो प्रदेश के सभी 23 जिलों से होते हुए मोहाली में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि पठानकोट में शुक्रवार की देर शाम यात्रा पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद यात्रा शेष रहते जिलों से होते हुए अगले महीने मोहाली में संपन्न होगी। इस मौके पर महंत बंसी दास, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, संदीप खौसला, एडवोकेट विक्रम शर्मा व मनोज नन्ना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी