शराब का कारोबार करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन और प्रयास संस्था की संयुक्त बैठक श्री राम लीला ग्राउंड में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 11:58 PM (IST)
शराब का कारोबार करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
शराब का कारोबार करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, पठानकोट : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन और प्रयास संस्था की संयुक्त बैठक श्री राम लीला ग्राउंड में हुई। इसमें आर्गनाइजेशन की एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष राजा जुलका भी मौजूद रहे। बैठक में संस्था के पदाधिकारी रोहित महाजन, भावना, वूमेन सेल की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रश्मि, ममता ने लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उसके शासनकाल में भी नशे पर लगाम नहीं लग पाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे। जिन लोगों की शराब पीने से मौत हुई उन परिवारों को सरकार आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।

chat bot
आपका साथी