बिजली-पानी के बिल भरने वालों को भी रियायत दे सरकार : राकेश

जिला संघर्ष समिति की विशेष मीटिग प्रधान एसएस बावा की अध्यक्षता में हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:31 PM (IST)
बिजली-पानी के बिल भरने वालों को भी रियायत दे सरकार : राकेश
बिजली-पानी के बिल भरने वालों को भी रियायत दे सरकार : राकेश

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिला संघर्ष समिति की विशेष मीटिग प्रधान एसएस बावा की अध्यक्षता में हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। इसमें चेयरमैन राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्रधान एसएस वावा व पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरिंद्र काला ने कहा कि चन्नी सरकार ने जो पानी के बिल व बिजली के बिल जिनका दो किलोवाट लोड है उनका पिछला सारा बकाया माफ कर दिया है यह तो सही है। लेकिन, जिन लोगों ने ईमानदारी से अपने बिल समय पर सरकार को दिए उनका क्या कसूर है। रिटायर्ड कर्नल सागर सिंह सलारिया व प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा व आटो यूनियन के अध्यक्ष योग राज विट्टा ने सरकार के इस कार्य की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को लोगों को रोजगार देकर बिल अदा करने में सक्षम बनाना चाहिए। ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राज कुमार शर्मा व महासचिव वैजनाथ कौशल ने कहा कि जिन लोगों ने नियमित समय पर अपने बिल दिए हैं उन्हें भी कुछ ना कुछ राहत दी जाए। कहा शिव सेना पंजाब के उत्तर भारत चेयरमैन सतीश महाजन व रिटायर्ड डीईओ बीडी शर्मा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय ने ईमानदारी से बिल देने वालों के मन में भी शंका पैदा कर दी है कि अगर हर वार सरकारें कर्जे व बिल माफ कर ही देंगी तो फिर वे भी क्यूं अदा करें। इस निर्णय पर सरकार को सोचना चाहिए। चेयरमैन राकेश शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने डिफाल्टर लोगों के पिछले बकाया पानी व बिजली बिल माफ करने हैं तो इसके साथ साथ कम से कम पिछले दो साल के सारे पैसे जिन लोगों ने ईमानदारी से दिए हैं उन्हें वापस करें। कहा कि अगर सरकार ने ऐसा ना किया तो पठानकोट जिला संघर्ष समिति चुनाव के दौरान एक बड़ा आंदोलन टैक्स पेयर को साथ लेकर करने को मजबूर होगी।

chat bot
आपका साथी