स्वर्ण पदक विजेता रू¨पद्र ¨सह सम्मानित

गांव छन्नी टोला के रू¨पद्र ¨सह के 64वीं पंजाब स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बनने पर क्षेत्र में खुशी का आलम है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:28 PM (IST)
स्वर्ण पदक विजेता रू¨पद्र ¨सह सम्मानित
स्वर्ण पदक विजेता रू¨पद्र ¨सह सम्मानित

संवाद सहयोगी, घरोटा

गांव छन्नी टोला के रू¨पद्र ¨सह के 64वीं पंजाब स्कूल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बनने पर क्षेत्र में खुशी का आलम है। वहीं एसएस माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगी सरूप दास में रू¨पद्र ¨सह को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। ¨प्रसिपल सुशीला शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दयानंद मठ के अध्यक्ष स्वामी सदानंद जी महाराज के अतिरिक्त सचिव बल¨वद्र शास्त्री, मैनेजर मनोरंजन ओहरी और एसएसआइएमटी के सचिव दिनेश शास्त्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। दयानंद मठ के अध्यक्ष स्वामी सदानंद जी महाराज व सचिव बल¨वद्र शास्त्री ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता रू¨पद्र ¨सह क्षेत्र के साथ स्कूल का भी गौरव है। इस पिछड़े क्षेत्र से यह गौरव हासिल करना सम्मान की बात है। बल¨वद्र शास्त्री ने कहा कि रू¨पद्र ने 2 वर्ष पहले गोपी स्पोर्टस अकादमी में कुश्ती की को¨चग आरंभ की थी। मेहनत व लगन के चलते उसने पिछले वर्ष भी स्कूलों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान अर्जित किया था। रू¨पद्र ¨सह ने बताया कि उसके पिता आर्मी में कुश्ती कोच हैं। उन्होंने उसे कुश्ती के फील्ड में जाने को प्रेरित किया। रू¨पद्र ने कहा कि उसकी और से हासिल यह मुकाम उसके अभिवावकों, कोच आकाश वर्मा, मैडम रीतू समेत समूह अध्यापकों का विशेष योगदान है। जिनके प्रोत्साहन के चलते आज वह यह मुकाम हासिल कर सका। उसने बताया कि वह अब 20 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे इंटर स्टेट मुकाबले की तैयारी में जुट गया है। ताकि वह बढि़या प्रदर्शन कर स्कूल व क्षेत्र के नाम को ऊंचा कर सके।

chat bot
आपका साथी