जीओजी टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया दौरा

स्कूल प्रिसिपल पूनम बाला ने बताया कि हमारे स्कूल में तीन अध्यापकों की पोस्ट खाली है और एक दर्जा चार की पोस्ट भी खाली है। पंजाबी मिस्टरस पंजाबी लेक्चरर और एक साइंस मास्टर और एक दर्जा चार सफाई वाले की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:49 PM (IST)
जीओजी टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया दौरा
जीओजी टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया दौरा

संवाद सहयोगी, मामून: जीओजी टीम मनवाल ब्लाक के अध्यक्ष ठाकुर ओम सिंह डडवाल के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनवाल का दौरा किया। इस दौरान 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चे और स्कूल का सारा स्टाफ हाजिर पाया गया। स्कूल प्रिसिपल पूनम बाला ने बताया कि हमारे स्कूल में तीन अध्यापकों की पोस्ट खाली है और एक दर्जा चार की पोस्ट भी खाली है। पंजाबी मिस्टरस, पंजाबी लेक्चरर और एक साइंस मास्टर और एक दर्जा चार सफाई वाले की जरूरत है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पंजाब सरकार इन पोस्टों को जल्दी से जल्दी भरने की कोशिश करे। इस मौके पर लेक्चरर अमरजीत सिंह, जीओजी शक्ति सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी