जीओजी ने जैनी निचली व झंझेली में जांचा विकास

जीओजी टीम के प्रधान सूबेदार बलदेव सिंह ने गांव जैनी निचली और झंझेली का दौरा किया। इस दौरान टीम ने गांव जैनी निचली के स्कूल में चारदीवारी के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और उसमें इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल की जांच की। इसके बाद गांव झंझेली में कच्चे मकानों संबंधी जानकारी हासिल की। टीम ने सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं के बारे में गांववासियों को जागरूक किया और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टीम सदस्यों से संपर्क करने को कहा। इस अवसर पर जसबीर सिंह रतन चंद व अन्य उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 05:29 PM (IST)
जीओजी ने जैनी निचली व झंझेली में जांचा विकास
जीओजी ने जैनी निचली व झंझेली में जांचा विकास

संवाद सहयोगी, माधोपुर : जीओजी टीम के प्रधान सूबेदार बलदेव सिंह ने गांव जैनी निचली और झंझेली का दौरा किया। इस दौरान टीम ने गांव जैनी निचली के स्कूल में चारदीवारी के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया और उसमें इस्तेमाल होने वाले मैटीरियल की जांच की। इसके बाद गांव झंझेली में कच्चे मकानों संबंधी जानकारी हासिल की। टीम ने सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं के बारे में गांववासियों को जागरूक किया और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टीम सदस्यों से संपर्क करने को कहा। इस अवसर पर जसबीर सिंह, रतन चंद व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी