जीओजी सदस्य शाम सिंह ने स्कूल को एलईडी भेंट की

ऐसी ही एक मिसाल धारकलां तहसील में पड़ते गांव दुखनियली के सरकारी प्राइमरी स्कूल मे देखने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:39 PM (IST)
जीओजी सदस्य शाम सिंह ने स्कूल को एलईडी भेंट की
जीओजी सदस्य शाम सिंह ने स्कूल को एलईडी भेंट की

संवाद सहयोगी, दुनेरा : शिक्षा विभाग के साथ-साथ अब स्थानीय जनता भी सरकारी स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए सहयोग देने लगी है। ऐसी ही एक मिसाल धारकलां तहसील में पड़ते गांव दुखनियली के सरकारी प्राइमरी स्कूल मे देखने को मिली। सरकारी प्राइमरी स्कूल दुखनियली की हेड सुधा रानी ने बताया कि धारकलां की जीओजी टीम के सदस्य शाम सिंह ने स्कूल को स्मार्ट एलईडी भेंट की है। जीओजी सदस्य शाम सिंह ने बताया कि सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह हमेशा समाज सेवा करने के उद्देश्य से ऐसे कार्य करते रहते हैं। इस मौके पर मुख्य अध्यापक संजीव कुमार, संजीव भारद्वाज, सुषमा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी