जीएनडीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आनलाइन जमा होगी फीस

पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज पठानकोट में आकर भी रजिस्ट्रेशन और दाखिला ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:08 PM (IST)
जीएनडीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आनलाइन जमा होगी फीस
जीएनडीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आनलाइन जमा होगी फीस

संवाद सहयोगी, पठानकोट : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट एंड पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेज के लिए आनलाइन एडमिशन और रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज पठानकोट में आकर भी रजिस्ट्रेशन और दाखिला ले सकते हैं। प्रिसिपल डॉक्टर राकेश मोहन शर्मा ने कहा कि एडमिशन के लिए विद्यार्थी को अपने साथ सारे सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की कापी, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, लो इनकम सर्टिफिकेट, दसवीं का सर्टिफिकेट, 12वीं का सर्टिफिकेट, दो फोटो साथ में लानी होगी। बच्चों को डिजिटल पेमेंट करनी होगी, इसलिए एटीएम कार्ड भी साथ लाएं। जो विद्यार्थी शेड्यूल कास्ट /एस टी कास्ट श्रेणी के हैं उनको इन दस्तावेजों के साथ एक घोषणापत्र भी भरना होगा। सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार एससी/एसटी विद्यार्थी की कोई फीस नहीं लगती है, लेकिन जब उनके निजी खाते में सरकार द्वारा फीस डाल दी जाएगी तो उनको कालेज आकर जमा करवानी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये सभी के लिए अनिवार्य है। विद्यार्थियों की सुविधा के मद्देनजर इस साल से कॉलेज में एमएससी मैथमेटिक्स भी शुरू कर दी गई है। किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी कालेज आकर दफ्तर तथा एडमिशन काउंसिल से जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी