सीएचसी बधानी में खुले में जलाया जा रहा बायोवेस्ट जलाने, सिविल सर्जन बोले- जांच कमेटी गठित, कार्रवाई करेंगे

अस्पताल प्रबंधन बायो-वेस्ट को जर्नल वार्ड के पीछे सीमेंट के बने खुले हौद में आग लगाकर नष्ट कर रहा है। कचरे में भारी मात्रा में कोरोना टेस्टिग में इस्तेमाल हुई बीटीएम वायल्स की किटें बरामद हुई हैं जिसे कोरोना टेस्टिग में इस्तेमाल किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:17 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:17 AM (IST)
सीएचसी बधानी में खुले में जलाया जा रहा बायोवेस्ट जलाने, सिविल सर्जन बोले- जांच कमेटी गठित, कार्रवाई करेंगे
सीएचसी बधानी में खुले में जलाया जा रहा बायोवेस्ट जलाने, सिविल सर्जन बोले- जांच कमेटी गठित, कार्रवाई करेंगे

संवाद सहयोगी, मामून: गांव बधानी के सीएचसी में प्रबंधक द्वारा बायो-वेस्ट को जलाए जाने के खिलाफ भाजपा के ब्लाक समिति सदस्य लवली शर्मा, बिक्कर सिंह, रफीक द्दीन, तरसेम लाल, राकेश पठानिया, दीपक कुमार, काला सिंह, सचिन कुमार, मंटू धीमान ने रोष प्रदर्शन किया। उक्तजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन बायो-वेस्ट को जर्नल वार्ड के पीछे सीमेंट के बने खुले हौद में आग लगाकर नष्ट कर रहा है। कचरे में भारी मात्रा में कोरोना टेस्टिग में इस्तेमाल हुई बीटीएम वायल्स की किटें बरामद हुई हैं, जिसे कोरोना टेस्टिग में इस्तेमाल किया जाता है। बड़ी लापरवाही के साथ इसे खुले में जलाया जा रहा था। अगर इसी तरह अस्पताल प्रबंधन बायो-वेस्ट को वेस्ट प्लांट में भेजने केबजाए अस्पताल में ही जलाता रहा तो गांव के लोग कई तरह की गंम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हो सकते है। बायो-वेस्ट जलाने वाले स्थान से 100 मीटर की दूरी पर गांव की एक घनी आबादी में रहने वाले लोगों का मोहल्ला है। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल व प्राइमरी स्कूल भी है। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के कारण बच्चे व लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते है। अगर सरकार व प्रशासन ने इस पर जल्द व सख्ती से कार्यवाही नही की तो गांव के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।

इस संबध में सिविल सर्जन डा. हरविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उनके द्वारा जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी