राशन में कटौती के चलते लोगों में जताया रोष

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गांव मट्टी में फूड सप्लाई विभाग द्वारा राशन में कटौती के चलते गांववासियों ने रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:26 AM (IST)
राशन में कटौती के चलते लोगों में जताया रोष
राशन में कटौती के चलते लोगों में जताया रोष

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गांव मट्टी में फूड सप्लाई विभाग द्वारा राशन में कटौती के चलते गांववासियों ने रोष जताया। सरपंच पूनम वाला एवं समाज सेवक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लिस्ट में कई राशन धारकों के नाम गायब हैं। इसके चलते इन गरीब लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड से इन गरीब लोगों के नाम कैसे एवं किसके कहने पर गायब हुए इस बात की जांच होनी चाहिए।

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर जीवन कुमार ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट न होना तथा राशन कार्ड में अपने बच्चों के लिए अलग राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग को आवेदन देना इसका कारण हो सकता है जिसका समाधान विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी