जुलाई से ट्रैक पर दौड़ेंगी कटड़ा जाने वाली श्री शक्ति व दुरंतो एक्सप्रेस

कोरोना की कम होती रफ्तार को देखते हुए जहां राज्य सरकारों ने छूट की सीमा बढ़ा दी है वहीं रेलवे ने भी अपनी बंद चल रही सर्विस को धीरे-धीरे शुरू कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:00 AM (IST)
जुलाई से ट्रैक पर दौड़ेंगी कटड़ा जाने वाली श्री शक्ति व दुरंतो एक्सप्रेस
जुलाई से ट्रैक पर दौड़ेंगी कटड़ा जाने वाली श्री शक्ति व दुरंतो एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना की कम होती रफ्तार को देखते हुए जहां राज्य सरकारों ने छूट की सीमा बढ़ा दी है, वहीं रेलवे ने भी अपनी बंद चल रही सर्विस को धीरे-धीरे शुरू कर रही है। विगत दो महीनों से बंद पड़ी दिल्ली-कटड़ा सर्विस को बढ़ाते हुए रेलवे ने अगले महीने से सेक्शन पर तीन जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है, जिसके तहत श्री शक्ति एक्सप्रेस, दुरंतों व ऋषिकेश कटड़ा ट्रेनें अगले महीने से शुरू होने जा रही हैं। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को चलाने का शेडयूल जारी कर दिया है। ट्रेनें शुरू होने के बाद जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं विभाग को भी इसका आर्थिक तौर पर लाभ होगा। ट्रेनें शुरू होने की डिवीजनल रेल मैनेजर राजेश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह गाड़ियां होंगी शुरू

1. 02462-श्री शक्ति एक्सप्रेस स्पेशल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली-1 जुलाई

2. 02461-श्री शक्ति एक्सप्रेस स्पेशल-नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -2 जुलाई

3. 02265 -दुरंतो स्पेशल-दिल्ली सराय रोहिला से जम्मू्तवी दुरंतो स्पेाशल-2 जुलाई

4. 02266-दुरंतो स्पेशल-जम्मूतवी से दिल्ली सराय रोहिला- 3 जुलाई

5. 04606-एक्सप्रेस स्पेशल -जम्मूतवी से योगनगरी ऋषिकेष-4 जुलाई

6. 04605 -एक्सप्रेस स्पेशल- योगनगरी ऋषिकेष से जम्मूतवी-5 जुलाई 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय

फिरोजपुर रेल मंडल के डिवीजनल रेल मैनेजर राजेश अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों एवं स्थानीय प्रशासन की मांगों पर विचार करते हुए रेल मंत्रालय ने उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया है, जिसमें कटड़ा से चलने वाली अप-डाउन की छह ट्रेनें भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी